
कुमार इंदर, जबलपुर। शासन और पुलिस प्रशासन की जागरुकता और सख्त कार्रवाई के बाद भी फर्जीवाड़ा और ठगी के मामले कम नहीं हो रहे है। बदमाश नए नए तरीके अपना कर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे है। इसी कड़ी में शहर में कपड़ा व्यापारी से 4 लाख 25 हजार से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
दरअसल मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है, जहां कपड़ा खरीदने के लिए दुकानदार ने ऑनलाइन चार लाख 25 हजार रुपए ट्रांसफर किए थे। भुगतान के बाद भी सामान की डिलीवरी नहीं होने पर दुकानदार ने मामले की पड़ताल शुरू की। सामने वाले ठग ने दुकानदार के सवाल जवाब करने पर फर्जी कोरियर रसीद भेज दी थी। कोरियर रसीद के मिलान करने पर फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ। पीड़ित दुकानदार नितेश मसीह ने मामले की शिकायत सिविल लाइंस थाने में की है। शिकायत में बताया कि किसी दुग्गल या दुलाल नाम के शख्स से ऑनलाइन सौदा हुआ था। बताया जाता है कि आरोपी दुग्गल इंडियन क्लॉथिंग कंपनी का संचालक है। पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें