शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित 52 किलो सोना और नकदी मामले के आरोपी आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह के घर पर पैसों के लेनदेन की फाइल, पूरा हिसाब किताब के सबूत मिले है। सौरभ के साथी चेतन के घर पर नोट गिनने की मशीन तक रखी हुई थी। नोट गिनने की मशीन होने से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कितनी बड़ी मात्रा में पैसों की वसूली होती थी, पैसे गिनने के लिए मशीन रखनी पड़ी। सौरभ की पत्नी के नाम की फाइल, सौरभ के साथी शरद जायसवाल के नाम की फाइल, चेतन के नाम की फाइल, इसके अलावा सैकड़ों फाइल और दस्तावेज, इन फाइल में करोड़ों के लेनदेन का लेखा जोखा रहता था। रिसॉर्ट की फाइल, मत्स्य विभाग के टेंडर की फाइल, तमाम सील और ATM कार्ड, अलग अलग कंपनी के नाम की सील और चेतन के नाम के बैंक कार्ड मिले है।
बता दें कि चेतन गौर के जिस घर पर कल शुक्रवार को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) ने छापामारी की थी। उस घर के अंदर नोट गिरने की मशीन दिखाई दे रही है। 7 एटीएम कार्ड है जो उस कमरे में रखे हुए हैं जहां से चेतन जयपुरिया स्कूल का ऑफिस चलता था। बहुत सारी डॉक्यूमेंट और फाइल घर में फैले हुए हैं, जिसमें बहुत सारी रिसिप्ट, रजिस्टेंस जिसमें बहुत सारी एंट्री हैं, चेतन गौर का लेटर हेड भी है। ऐसी जानकारी आई थी कि कल ED की टीम ने ताला तोड़ने वाली एक्सपटर्स को बुलाया था। तीन टूटे हुए ताले भी दिखाई दे रहे है।
सौरभ शर्मा की पत्नी के महंगे शौक: सिर्फ गरबा डांस के लिए अहमदाबाद से खरीदा था 14 लाख का लहंगा,
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m