कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। “मेडकिल माफिया का मकड़जाल” शीर्षक से खबर प्रकाशन के बाद स्वास्थ्य विभाग का बड़ा एक्शन देखने मिला है। 60 हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन निरस्त किये गए हैं। इनमें वह हॉस्पिटल भी शामिल है जो रजिस्ट्रेशन रद्द होने के बाद नाम बदलकर अस्पताल चला रहे थे, जबकि इनमें संसाधनों का अभाव था। इसके अलावा काफी हॉस्पिटल ऐसे भी है जो बिना पंजीयन के संचालित हो रहे थे। क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक डॉ नीलिमा सक्सेना ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही थी। ऐसे में अब सीएमएचओ डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने एक्शन लिया है।
रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला: स्टेशन पर मौजूद आरक्षक ने बचाई यात्री की जान, वीडियो वायरल
CMHO का कहना है कि हाल ही में ग्वालियर जिले के अंदर अस्पताल में आगजनी की घटनाएं हुई थी, जहां फायर सेफ्टी की कमी उजागर हुई थी। इसके बाद सभी प्राइवेट अस्पताल नर्सिंग होम को फायर सेफ्टी ऑडिट के निर्देश देते हुए फायर एनओसी के साथ लाइसेंस रिन्यूअल के लिए कहा गया था, लेकिन 31 मार्च की अंतिम तारीख के बाद कार्रवाई की जद में आए अस्पताल द्वारा फायर एनओसी नहीं ली गई थी, जिसके चलते वह रिन्युअल आवेदन नहीं कर सके। इसके अलावा बहुत सारे हॉस्पिटल ऐसे थे जिनमें खामियां मौजूद थी। लिहाजा इन सभी अस्पतालों पर एक्शन लेते हुए इनका रजिस्ट्रेशन निरस्त किया गया है। आदेश के बाद यदि यह अस्पताल संचालित करते हुए पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें