बुरहानपुर। आदिवासियों की जमीन अधिग्रहण एवं फर्जी खातों में राशि भुगतान मामले के मास्टरमाइंड इम्तियाज खान के दो मंजिला मकान पर जिला प्रशासन ने आज बुलडोजर चला दिया. इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस के जवान बड़ी संख्या में मौजूद थे. जिला प्रशासन ने इस बिल्डिंग को अवैध मानते हुए यह बड़ी कार्रवाई की है.
बता दें कि जिले के आदिवासी ब्लॉक खकनार में बने बोरबन तालाब के लिए आदिवासी किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई थी. इस मामले में लाखों रुपए मुआवज ेकी राशि जाली कागजात तैयार कर फर्जी खातों में भुगतान कर दी गई थी. इस मामले का मुख्य आरोपी इम्तियाज खान है. उसके दो मंजिला मकान को जिला प्रशासन ने अवैध बताते हुए जेसीबी से तोड़ दिया है.
बताया जाता है कि इस मामले की तेजी से जांच की जा रही है. इस मामले में शामिल अन्य लोगों को नोटिस देकर बयान के लिए बुलाया गया है. इस मामले से कई लोग फरार बताए जाते है. तत्कालीन एसडीएम विषा माधवानी भी संदेह के घेरे में है. उन्हें भी बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था लेकिन किसी कारणवश नहीं आ पाई. बताया जाता है कि अब वे 29 तारीख को अपने बयान दर्ज करने पहुंचेंगी.
Read More : हड़ताल में बैठे अस्थाई चिकित्सा स्टाफ के समर्थन में आई कांग्रेस, कमलनाथ ने कहा- संविलियन करे सरकार
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक