
अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश में इन दिनों दबंगों का आतंक देखने को मिल रहा है। ताजा मामला सतना से सामने आया है। जहां सरपंच के साथ बुधवार की रात अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित सरपंच ने बताया कि, उनकी एक्टिवा और 1 लाख 10 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
क्या है मामला
उचेहरा ब्लॉक में गढोत गांव के सरपंच महेंद्र सिंह गोड़ के साथ बदमाशों ने देर रात गणेश घाटी के पास कट्टे से हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। मामले में सरपंच ने आरोप लगाते हुए बताया कि, पुलिस से मामले की शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इतना ही नहीं उनके साथियों के साथ भी अभद्रता की गई।
करेंट लगने से 13 साल के नाबालिग बच्चे की मौतः होली खेलने के दौरान मोटर पंप की चपेट में आया
पीड़ित सरपंच महेंद्र सिंह ने बताया कि वो रात करीब 8:00 बजे अपने निजी काम से मैहर से घर जा रहे थे। तभी कुछ बदमाशों ने मारपीट कर गाड़ी और उसमें रखा 1 लाख 10 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। इसके बाद मैहर चौकी में मामले की जानकारी दी। जहां उन्होंने मुझे उचेहरा क्षेत्र का मामला कहकर टाल दिया। जब उचेहरा में शिकायत की तो वहां के टीआई ने पिपरिया सरपंच जितेंद्र सहित मेरे अन्य साथियों के साथ अभद्रता की और फिर वापस मैहर कोतवाली में जाने को कहा। लेकिन कहीं FIR दर्ज नहीं की है।
अब डायल 100 नहीं इस नंबर से आपके पास पहुंचेगी पुलिस, रिस्पांस टाइम भी घटेगा
बता दें कि वारदात के समय सरपंच की आवाज सुन आए रहवासियों ने एक आरोपी को पकड़ लिया। लेकिन बाकी भाग निकले। जब बदमाश से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वो आरोपियों को जानता है। उसने एक्टिवा वापस दिलाने का भी वादा किया। ग्रामीणों ने आरोपियों के पकड़े गए एक साथी को उचेहरा थाने में लेजाकर पुलिस के हवाले किया। फिलहाल पूरे मामले में उचेहरा थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें