इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में एक साल के मासूम को लेकर परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजनों ने डॉक्टर को बताया कि उनका बेटा उल्टियां कर रहा है और हम उसे कुछ खिला नहीं पा रहे, वह बहुत रो रहा है। इसके बाद जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने बच्चे का चेकअप किया और एक्सरे करवाने के बाद पता चला की बच्चे के गले में कोई एलिमेंट फंसा हुआ है। जांच रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टरों की टीम ने कड़ी मशक्कत कर बच्चे के गले से एक एलईडी (LED) बल्ब का टुकड़ा निकाला, जो गले में फंसा हुआ था।
बच्चे का उपचार करने वाले रेजिडेंट डॉक्टर महबूब खान ने बताया कि बच्चे के परिजन घबराहट में उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे।एक्स-रे रिपोर्ट के बाद पता चला कि उसके गले में कोई एलिमेंट फंसा हुआ है। जिसके तुरंत बाद हमने बच्चे का इलाज शुरू किया और उसके गले से एक LED बल्ब निकाला।
नर्सरी के बच्चों को ‘क से काबा’ और ‘म से मस्जिद’ की पढ़ाईः विद्यार्थी परिषद ने किया हंगामा,
एलईडी बल्ब राखी में लगा हुआ था
परिजनों द्वारा बताया गया की LED बल्ब राखी में लगा हुआ था। बच्चे के पिता मनीष पटेल का कहना है, कि हम बच्चे को कुछ भी खिला रहे थे तो वह उल्टियां कर रहा था। जिससे हम घबरा गए, क्योंकि बच्चा मात्र एक वर्ष का है। इसीलिए हम उसे लेकर तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने तुरंत उसका चेकअप किया और उसके गले से एलईडी LED बल्ब निकला है। यह एलईडी बल्ब राखी में लगा हुआ था।
उज्जैन महाकाल मंदिर में रक्षाबंधनः पुजारी परिवार की महिलाओं ने बाबा को बांधी सबसे पहली राखी,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें