कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तेंदुए की दस्तक से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। पुरानी छावनी इलाके में रहने वाले प्रीतम पहलवान के खेत पर तेंदुआ देखे जाने से हड़कंप मच गया है। तेंदुआ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमे खेत पर तेंदुआ चहलकदमी करते हुए जा रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही वन विभाग हरकत में आया। 

यहां पेट्रोल पंप से डीजल के साथ निकल रहा पानी और मिट्टी, किसानों ने किया हंगामा, Video बनाकर कलेक्टर से की शिकायत

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के बारे में छानबीन की। जिला वन अधिकारी का कहना है कि ये वीडियो 2 दिन पहले का बताया जा रहा है। हमारी टीम ने लगातार सर्चिंग की है, आसपास कोई जानवर नहीं मिला है। उन्होंने कहा ये आबादी वाला इलाका नहीं है, कभी कभी यहां से जानवरों का ट्रांजिट होता है। फिलहाल लोगों को सलाह दी गई है किसी तरह का मूवमेंट देखें तो वह वन विभाग को तत्काल सूचना दें।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m