शरद पाठक, छिंदवाड़ा। सौसर के ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुए के आतंक से हड़कंप मचा हुआ है। यहां पिछले 2 महीनों से तेंदुआ पालतू मवेशियों का शिकार कर रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों में अपने छोटे बच्चों पर हमला होने की दहशत है। इधर बड़े अधिकारियों का कहना है कि, जब तक कोई बड़ी दुर्घटना नहीं होती तब तक तेंदुए को पकड़ा नहीं जा सकता।

MP में महिला अपराध रोकने के लिए मैप तैयार: पुलिस अधिकारियों की IIM के साथ बैठक, कई स्पॉट को किए गए चिन्हित

दरअसल, सौसर के रामपेठ, कुद्दम, काजल वानी, कढ़ैया और निमनी ग्राम में तेंदूए द्वारा किसानों के कोठों में घुसकर जानवरों का शिकार किया गया है। जिसमें दर्जनों बकरियां और गाय का बछड़ा शामिल है। ग्रामीण का कहना है कि वे खेत में जंगल के करीब काम करते हैं उनके साथ उनके छोटे-छोटे बच्चे भी होते हैं। ऐसे में कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता हैं।

Lal Krishna Advani को Bharat Ratna मिलने पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने जताई खुशी, कहा- अब हम उन्हें भारत रत्न आडवाणी जी कहेंगे

इसी दहशत में ग्रामीण जी रहे हैं। बार-बार वन विभाग से शिकायत की जा रही है। लेकिन पिछले 2 महीने से अधिक समय हो चुका है और अब तक वन विभाग द्वारा कोई संतुष्टीजनक कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, तेंदूए द्वारा अभी तक किसी मनुष्य पर हमला नहीं किया गया है। जब ऐसी कोई दुर्घटना होगी तब हमें ऊपर से आदेश आएगा और रेस्क्यू टीम आकर तेंदुए को रेस्क्यू करेगी। उन्होंने कहा कि जब तक कोई बड़ी दुर्घटना नहीं होती तब तक तेंदुए को पकडा नहीं जा सकता।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H