धर्मेद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के दबोह थाना अंतर्गत आने वाले पांण्डरी गांव समेत आधा दर्जन गांवों के लोग तेंदुए की मूवमेंट से दहशत में हैं। तेंदुए द्वारा पांडरी गांव के बाहर क्रिकेट खेल रहे युवक पर हमले के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने आधा दर्जन गांवों में मुनादी कराई है।
READ MORE: रफ्तार ने ली तेंदुए की जानः नेशनल हाइवे में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार बीते रोज पांडरी गांव के बाहर गांव के कुछ युवा क्रिकेट मैच खेल रहे थे। खेल के दौरान बॉल पास के खेत में चली गई। बॉल को उठाने के लिए रोहित कुशवाहा नाम का युवक खेत के अंदर जैसे ही घुसा तो घात लगाये बैठे तेंदुए ने हमला कर दिया। हमले की जानकारी मिलते ही मौके पर गांव के बहुत सारे ग्रामीण बन्दूक लाठी और डंडों से लैस होकर एकत्रित हो गए और तेंदुए को खोजने लगे। इस दौरान एक बार फिर एक ग्रामीण जसवंत परिहार पर तेंदुए ने हमला कर दिया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई।
ग्रामीणों ने तेंदुए के मूवमेंट की सूचना दबोह थाना पुलिस को दी इसके बाद दबोह थाना पुलिस और वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों को तेंदुए से सुरक्षित रहने और खेत में अकेले ना जाने की मुनादी कराने के साथ-साथ तेंदुए के पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक