योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के कैलारस क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। कूनो नेशनल पार्क से निकलकर यहां पहुंचे चार चीते खेतों में स्वतंत्र विचरण करते नजर आए, जिसका वीडियो ग्रामीणों ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। किसरौली ग्राम पंचायत के राकरा गांव के आसपास यह घटना सामने आई है, जहां चीतों के भय से किसान अपनी फसलों की देखभाल तक नहीं कर पा रहे। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी तक सफलता नहीं मिली है।

READ MORE: ऐसा पड़ोसी किसी को ना मिलेः प्रसाद में बेहोशी की दवा मिलाकर लाखों की चोरी, पूरा परिवार अस्पताल में भर्ती

यह घटना कूनो नेशनल पार्क के चीतों के मानव बस्तियों में घुसने की बढ़ती प्रवृत्ति का नया उदाहरण है। जून 2025 में भी मुरैना के जौरा इलाके में पांच चीते हाईवे पार करते दिखे थे, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई थी। अब कैलारस क्षेत्र में चार चीतों का ग्रुप खेतों में घूमता हुआ पाया गया। स्थानीय ग्रामीण ने बताया, कि सुबह-सुबह खेतों की रखवाली के लिए गए थे, तभी दूर से चार चीते नजर आए। वे आराम से घास पर लेटे थे और इधर-उधर भटक रहे थे। डर के मारे हम भागे, लेकिन मोबाइल से वीडियो बना लिया।” यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चीते खेतों के बीच आराम से चलते-फिरते दिखाई दे रहे हैं।

READ MORE: खेत बना तालाब: सोयाबीन की फसल बर्बाद होने से किसान बेहाल, एक दर्जन से ज्यादा अन्नदाताओं ने की सीएम हेल्पलाइन में शिकायत

चीतों की मौजूदगी से न केवल फसलें खतरे में हैं, बल्कि पशुधन को भी नुकसान का डर सता रहा है। कूनो प्रोजेक्ट के तहत 2022 से चीतों को भारत में पुनर्वासित किया जा रहा है, लेकिन पार्क से बाहर घूमने वाले चीते ग्रामीणों के लिए खतरा बन रहे हैं। स्थानीय किसान संगठनों ने वन विभाग से तत्काल रेस्क्यू और मुआवजे की मांग की है। फिलहाल, कैलारस क्षेत्र में सतर्कता बरती जा रही है, और वन टीम चीतों को सुरक्षित वापस पार्क ले जाने की कोशिश में जुटी है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H