योगेश पाराशर, मुरैना। जेब खर्च के लिए 100 रुपये नहीं देने पर बेसबाल के डंडे से पीट-पीटकर पिता की हत्या करने वाले नशेड़ी बेटे को जिला कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई हैं। दिल दहला देने वाली यह घटना करीब एक साल पहले मुरैना शहर के दत्तपुरा में हुई थी।

पिता के सिर पर चार-पांच वार

16 मई 2024 को कोतवाली थाना क्षेत्र के दत्तपुरा में रहने वाले रवि प्रताप जाटव से उसके बेटे सुधांशू ने जेब खर्च के लिए 100 रुपये मांगे। सुधांशू नशे का आदी था, पिता को लगा कि यह पैसे भी नशे के लिए मांग रहा है, इसलिए उसने इंकार कर दिया। इस बाद गुस्साए सुधांशु ने बेसबाल का डंडा उठाकर पिता के सिर पर चार-पांच वार किए। सिर फटने से रवि प्रताप वहीं गिर गया, इसके बाद सनकी बेटे ने प्रेस (इस्त्री) से अपने पिता के हाथ-पैर जला दिए।

इंदौर हाईवे जाम पर NHAI का अजीब सवाल: लोग हाईवे पर जल्दी क्यों निकलते हैं?

सुधांशु का अपराध गंभीर माना

पिता की चींख-पुकार सुनकर मां शकुंतला आई तो सुधांशु ने मां पर भी बेसबाल के डंडे से हमला कर दिया। पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां शकुंतला गंभीर घायल हुई। कोर्ट में इस मामले में शासन की ओर से पैरवी करने वाले लोक अभियोजक अधिकारी इंद्र सिंह गुर्जर ने बताया, कि जिला न्यायालय के सप्तम अपर न्यायाधीश ने सुधांशु का अपराध गंभीर माना, इसलिए उसे उम्रकैद की सजा व एक हजार रुपये जुर्माने से दण्डित किया है।

20_12_2023-jail_23609368_141839531

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H