कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर बीती रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। सतना से मुंबई जा रहे यात्री शंकर लाल पानी लेने के लिए ट्रेन से उतरे थे, तभी ट्रेन चल पड़ी। ट्रेन पकड़ने के प्रयास में उनका पैर फिसल गया और वे ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच फंस गए। इस दौरान वे काफी दूर तक प्लेटफॉर्म पर घसीटे जाते रहे, लेकिन RPF जवान देवी शंकर पांडेय की फुर्ती भरी कार्रवाई ने उनकी जान बचा ली। यात्री को मामूली चोटें आई हैं, जबकि घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

READ MORE: बाबा महाकाल के दरबार पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम, भस्म आरती में हुई शामिल, विधिवत पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद

हावड़ा-मुंबई मेल (ट्रेन नंबर 12810) में सफर कर रहे शंकर लाल सतना जिले के निवासी हैं। वे कोच नंबर S/5 में यात्रा कर रहे थे। रात करीब 8 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर ट्रेन के रुकते ही वे पानी भरने उतरे। लेकिन ट्रेन निर्धारित समय से पहले ही चलने लगी। घबराहट में शंकर लाल ने चलती ट्रेन के हैंडल पकड़ लिया, लेकिन पैर फिसल गया और वे ट्रेन के नीचे आते-आते रह गए। इस दौरान वे प्लेटफॉर्म पर करीब 20-25 मीटर तक घसीटे जाते रहे, जिससे उनकी जान पर बन आई। 

READ MORE: शहडोल-रीवा मार्ग पर हाथियों ने डाला डेरा: बाइक-कार छोड़कर भागे लोग, VIDEO आया सामने

मौके पर तैनात RPF जवान देवी शंकर पांडेय ने तुरंत साहस दिखाया। उन्होंने ट्रेन के ब्रेक लगवाने के लिए सिग्नल दिए और यात्री को खींचकर सुरक्षित बाहर निकाला। जवान की यह बहादुरी न केवल यात्री की जान बचा चुकी, बल्कि स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्रियों में भी राहत की सांस ला गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H