कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में करंट की चपेट में आने से लाइनमैन की जान चली गई। परिजनों ने विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि एक फेस डायरेक्ट था, जिससे उन्हें करंट लग गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले में परिजनों ने पुलिस ने कार्रवाई कर न्याय की गुहार लगाई है।

2025 में डिफाल्टर हुए किसानों का ब्याज भरेगी सरकार: भारतीय किसान संघ ने CM डॉ मोहन से की मुलाकात, भू अधिग्रहण संशोधन ड्राफ्ट मामले में रखे ये सुझाव

जानकारी के अनुसार, शास्त्री नगर क्षेत्र में बिजली कनेक्शन सुधारते समय लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान तिलवारा निवासी पुष्पेंद्र चढ़ार के रूप में हुई है, जो वहां मरम्मत कार्य कर रहा था। घटना के बाद परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।

उज्जैन पुलिस की सख्ती: शराब दुकानों पर अब 24 घंटे निगरानी, CCTV और वालंटियर्स अनिवार्य…

परिवार का कहना है कि, एक फेस डायरेक्ट पाया गया, इसी लापरवाही से उन्हें करंट लगा। जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में गढ़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी सतीश शुक्ला का कहना है कि, लाइन बंद होने की सूचना पर कुछ कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे। जहां काम करते समय हेल्पर पुष्पेंद्र को करंट लग जाने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H