अनिल सक्सेना रायसेन। मध्यप्रदेश में शराब की अवैध बिक्री करने वाले माफिया के हौसले बुलंद है। बेखौप शराब माफिया अब आबकारी विभाग की टीम पर हमला करने से बाज नहीं आ रहे है। इसी कड़ी में अवैध शराब पकड़ने गई आबकारी विभाग की टीम पर विशेष समुदाय के लोगों ने वाहन पर पथराव और अधिकारियों पर हमला कर दिया। इस हमले में महिला अधिकारी और चालक को गंभीर चोट पहुंची है। अधिकारी को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया है। मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों के खिलाफ बलवा और पथराव की धारा के तहत मामला दर्ज किया है।

महिला की दुकान से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त

दरअसल जिला मुख्यालय के पास ग्राम पठारी में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर छापा मारने गई आबकारी विभाग की टीम पर शराब माफिया ने हमला कर दिया। आबकारी विभाग की टीम ने महिला की दुकान से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की थी। इसी से आक्रोशित होकर विशेष समुदाय के लोगों ने आबकारी टीम के वाहनों पर जमकर पथराव कर दिया।

एक महिला सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

इस घटना में सहायक आबकारी अधिकारी सरिता चंदेल और उनके ड्राइवर को गंभीर चोट आई हैं। सहायक आबकारी अधिकारी सरिता चंदेल को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया हैं। कोतवाली पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद इस मामले में एक महिला सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आबकारी टीम पर हमला करने वाले 11आरोपियों पर बलबा, पथराव आदि धारा में मामला दर्ज किया है।

प्रतिभा शर्मा, एसडीओपी

आम जनता की क्या हैसियत ! यहां तो विधायक के विरोध के बाद भी नहीं हटी शराब दुकान

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H