आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश रीवा में रीवा में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ लगातार डॉग बाइट के मामले बढ़े हैं। वहीं दूसरी तरफ शिकारी कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है। जिसका सी.सी.टी.वी. फुटेज किसी को भी सोचने पर मजबूर कर देता है। एक तरफ जहां पहले से आवारा डॉग का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। जहां सुनवाई भी चल रही है। वहीं सी.सी.टी.वी. में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जंगली शिकारी की तरह शिकारी डॉग्स ने एक जिंदा बछिया को कैसे नोंच खाया।
READ MORE: डॉग के काटने से शख्स की दर्दनाक मौत, रेबीज के 3 डोज लेने के बाद भी नहीं बच सकी जान
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
पूरी घटना शनिवार देर रात तकरीबन 12 बजे की है। जिसका सी.सी.टी.वी. फुटेज सोमवार को निकलकर सामने आया। स्थानीय लोगों के मुताबिक रात 12 बजे से सुबह 8 बजे के बीच 5 से 6 की संख्या में आवारा कुत्तों ने बछिया का शिकार किया। यह घटना तब की है,जब लोग अपनी दुकानों के शटर गिरा कर जा चुके थे। सुबह जब तक दुकानें खुली तो वहां हड्डियां मिली। घबराए निजी कार्यालय के लोगों ने सी.सी.टी.वी. चेक किए कि आखिर यहां पर ये हड्डियां और खून कौन फेंक कर चला गया तो तस्वीरें देख हैरान रह गए।
READ MORE: खजुराहो में सियार का आतंक: सुबह-सुबह अचानक किया हमला, चेहरे-पेट और पैर पर काटा, ग्रामीणों में दहशत
घटना से आक्रोश
संजय अग्रवाल के दफ्तर के सामने ही यह पूरी घटना हुई। जिस पर उन्होंने अब आक्रोश जताया है। उन्होंने कहा कि शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता चला जा रहा है। जब से मुझे अपने दफ्तर के बाहर बछिया के साथ घटी इस घटना की जानकारी हुई है। तब से लगातार मेरा मन विचलित है। मैं यह समझ नहीं पा रहा हूं कि डॉग लवर इस बात को क्यों नहीं समझ पा रहे हैं। मेरा अनुरोध है कि डॉग लवर भी इस दृश्य को देखें और देखकर कुछ निर्णय लें। आखिरकार कब तक लोग इन आवारा डॉग का शिकार बनते रहेंगे। सरकार और नगर निगम इस पर कुछ कार्रवाई करे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें