दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज रोज सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। सड़क दुर्घटना में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला नरसिंहपुर जिले का है जहां में सड़क पर चल रही एक महिला को तेज रफ्तार से आ रहे (छोटाहाथी लोडिंग) वाहन ने टक्कर मार दी जिससे महिला की मौत हो गई हैं। यह पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

पितृपक्ष पर चलेंगी 14 स्पेशल ट्रेनः स्पेशल ट्रेनों में एसी, स्लीपर व सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे, आज से रिजर्वेशन

मामला गाडरवारा तहसील के चीचली ग्राम के अस्पताल के पास का हैं जहा तेज रफ्तार मालवाहक वाहन ने महिला को टक्कर मार दी। घायल महिला को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में देख सकते है कि किस तरह से पैदल चल रही एक महिला को तेज रफ्तार मालवाहक वाहन ने टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने महिला को उठाया और उसी लोडिंग वाहन से अस्पताल भिजवाया। चिचली पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। जानकारी रत्नेश मिश्रा एसडीओपी गाडरवारा ने दी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m