मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में बुजुर्ग चाचा की लोहे की गैंती व लकड़ी से पीट-पीट कर हत्या का दिल दहला देने वाला लाइव वीडियो सामने आया है। हत्यारे कोई और नहीं बल्कि मृतक के दो भतीजे है जिन्होंने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग चाचा ने उपचार के पहले रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

करेंट की चपेट में आने से मासूम भाई बहन की मौतः एक बच्चा घायल, खेत में हुआ हादसा,

दरअसल यह पूरा मामला जिले के बलदेवगढ़ थाना क्षेत्र के सुरजपुर गांव का है जहां पारिवारिक जमीनी विवाद में दो भतीजों ने अपने बुजुर्ग चाचा गोरेलाल की बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल गोरेलाल को परिजन इलाज के लिये पहले बलदेवगढ़ स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज ग्वालियर रेफर कर दिया। ग्वालियर पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर आरोपियों सूरज और अखिलेश लोधी की तलाश में जुट गई है। अविनीश गिरी चौकी प्रभारी देवरदा बलदेवगढ़ ने दी।

अग्निवीर भर्ती परीक्षा रिजल्ट जारीः देर रात जारी हुई मेरिट लिस्ट, प्रदेश के 10 जिलों के अभ्यर्थी हुए चयनित

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H