नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश हो रही है। कई जिलों के नदी नाले उफान पर है। भारी बारिश से लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नदी नालों के ऊपर पानी बहने के बाद भी लोग जान से खेलकर पार कर रहे है। इसी कड़ी में प्रदेश के बालाघाट जिले में पानी भरे नाले को पार करते वक्त ट्रक के पलटने का लाइव वीडियो सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार घटना बालाघाट जिले की खैरलांजी तहसील के खैरी ग्राम की है। ट्रक बालाघाट से महाराष्ट्र के तिरोड़ा की ओर जा रहा था, तभी खैरलांजी से खैरी को जोड़ने वाले मार्ग पर पड़ने वाले नाले के बीच में जाकर पलट गया। बताया जाता है कि पुल के ऊपर दो से 3 फीट बाढ़ का पानी बह रहा था। हादसे के बाद ट्रक में फंसे चालक को ग्रामीणों ने किसी तरह बाहर निकाला। गनीमत यह रही की ट्रक पलटने के बाद भी पानी के बहाव में नहीं बहा। फिलहाल घटना में किसी की जान नहीं गई है केवल माल का नुकसान हुआ है।

वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक का विरोधः AIMIM के पार्षदों ने चलाया सदस्यता अभियान, बारकोड लेकर निकले

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m