सुशील खरे, रतलाम। तनख्वाह मिलने के बाद भी अधिक पैसे कमाने के लालच में एक महिला पटवारी को रिश्वत लेना भारी पड़ गया. उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने एक महिला पटवारी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथो पकड़ा है. महिला पटवारी का नाम रचना गुप्ता बताया जा रहा है. पटवारी अपने घर में रिश्वत ले रही थी.

महिला पटवारी रचना गुप्ता को लोकायुक्त की टीम ने टेलीफोन नगर स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया है. जो पावती बनाने के एवज में 15 हजार रुपए की मांग की थी. किस्त के रूप में किसान ने पटवारी को 5 हजार रुपए थमाया और इशारा पाते ही लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथों पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें : राजधानी फिर हुई शर्मसार, दोस्त ने ही लूटी छात्रा की अस्मत

लोकायुक्त इंस्पेक्टर बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि रतलाम के पलसोड़ी गांव के किसान गोपाल गुर्जर ने जमीन के बंटवारे के बाद पावती बनाने के लिए पटवारी से संपर्क किया था. जिस पर पटवारी ने पावती बनाने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की थी. जिसमें से किसान ने 5 हजार रुपए महिला पटवारी को दे चुका था. रिश्वत की आखिरी किस्त देने पर किसान को महिला पटवारी ने घर बुलाया था. जहां रुपए लेते ही महिला पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने पकड़ लिया. लोकायुक्त उज्जैन पुलिस ने महिला पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें : महिला बाइकर ने किया ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, पुलिस ने काटा इतने हजार का चालान

गौरतलब है कि जिले में एक महीने के अंदर लोकायुक्त की टीम ने दूसरी बार कार्रवाई की है. इसके पहले लोकायुक्त ने होमगार्ड के एएसआई को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें : स्कूल ‘ओपन’ को लेकर बढ़ी तकरार, सरकार की दो टूक- ‘नहीं खुलेंगे स्कूल’! निजी स्कूलों ने कहा- ‘जाएंगे हाईकोर्ट’