चंकी बाजपेयी, इंदौर। सरकारी विभागों में भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद भी रिश्वत के मामले कम नहीं हो रहे है। रिश्वत लेते हुए कर्मचारी-अधिकारी लोकायुक्त की कार्रवाई की जद में आ रहे हैं। इसी कड़ी में लोकायुक्त की टीम ने नगर निगम के सफाई दरोगा को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

₹10 हजार में ट्रैक्टर छोड़ने की बात

लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान के मुताबिक फरियादी मनोज चौहान ने शिकायत की कि ट्रैक्टर को C- 21 मॉल का मलबा साइट पर डालने के लिए 500 रुपए रोजाना किराए पर लगाया गया था। 24 सितंबर को निगम जोन क्रमांक 22 के दरोगा गोपाल पटोना और भरत मुराड़िया सुपरवाइजर थर्ड आई कंपनी के ट्रैक्टर पकड़ लिया और बोला कि मलबे के साथ में कचरा भी है। ट्रैक्टर रोककर रखा गया साथ ही ₹10 हजार में ट्रैक्टर छोड़ने और नहीं देने पर जब्त करने की धमकी दी थी।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई

जिसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त से की थी। लोकायुक्त ने आज दरोगा को रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ लिया। रिश्वत लेते समय निगम कर्मचारी ने ट्रैक्टर चालक से भविष्य में कोई दिक्कत नहीं होने का भरोसा भी दिलाया था। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की है।

सुनील तालान, डीसीपी, लोकायुक्त इंदौर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H