मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों के लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके बाद भी रिश्वतखोरी के मामले कम नहीं हो रहे है। ताजा मामला प्रदेश के इंदौर और सिंगरौली जिले का है जहां दो लोगों को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।
बिजली कनेक्शन के लिए जूनियर इंजीनियर ने मांगी घूस
चंकी बाजपेयी, इंदौर। शिकायतकर्ता सूर्यकांत सोनोने ने घर पर एक नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदन किया था। इस संबंध में उन्होंने जूनियर इंजीनियर शैलेंद्र पाटकर से संपर्क किया तो उन्होंने ₹10000 नया कनेक्शन का खर्च बताया इसके अतिरिक्त ₹10000 की रिश्वत की अलग से मांग की थी। इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की गई। जांच में रिश्वत संबंधी तथ्य सही पाए जाने के बाद ट्रैप दल का गठन किया गया। आरोपी शैलेंद्र को आज सुभाष चौक स्थित कार्यालय में 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। जानकारी रेणु अग्रवाल निरीक्षक ने दी।
बीजेपी नेता के होटल में सेक्स रैकेट का मामला: फरार दूसरे साथी ने किया सरेंडर, पुलिस ने मारा था छापा
देवसर तहसील का कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार
पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। जमीन बंटवारे के आदेश को पारित करवाने के नाम पर देवसर तहसील के कंप्यूटर ऑपरेटर प्रेमलाल सिंह ने किसान कमल प्रसाद मिश्रा से 4 हजार की रिश्वत मांगी थी। कमल प्रसाद सिंह ने इसकी शिकायत रीवा लोकायुक्त में की थी। लोकायुक्त पुलिस ने आज कंप्यूटर ऑपरेटर को 2 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें