विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर। मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके बाद भी रिश्वतखोरी के मामले कम नहीं हो रहे है। आये दिन किसी न किसी विभाग के अधिकारी लोकायुक्त की कार्रवाई की जद में आ रहे है। ताजा मामला सीहोर जिले का है जहां नगर पालिका सीहोर के कार्यपालन यंत्री को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। समाचार के लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार के विभिन्न अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

महिला सब इंस्पेक्टर की दबंगईः पार्किंग का पैसा मांगने पर स्टैंड कर्मचारी की लात घूंसों से पिटाई, वीडियो

नगर पालिका कार्यालय सीहोर में लोकायुक्त की टीम ने कार्यपालन यंत्री रमेश वर्मा को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने लुनिया चौराहे के नजदीक बनाया जा रहे मकान मालिक सुरेश दागी से एक लाख की रिश्वत मांगी थी। उन्होंने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की थी। कार्रवाई भोपाल लोकायुक्त की टीम ने की है।

कार सवार परिवार से लूटः मारपीट कर नकदी और मोबाइल ले भागे बदमाश, सभी घायल अस्पताल में भर्ती

लोकायुक्त अधिकारी

करोड़ों की ठगी के बाद एलजेसीसी बैंक में लटका तालाः मुख्य सरगना भागा दुबई, मैनेजर गिरफ्तार, एजेंटों की बढ़ी मुश्किलें

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m