अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के जयसिंहनगर तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू योगेंद्र द्विवेदी को रिश्वत लेते हुए रीवा लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मंगलवार को उस समय अंजाम दी गई, जब आरोपी बाबू फरियादी से रिश्वत की दूसरी किस्त के रूप में 3 हजार रुपये की मांग कर रहा था

यह है पूरा मामला

ग्राम पतेरिया टोला बुधार निवासी सुरेन्द्र कुशवाहा ने रीवा लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी कि जयसिंहनगर तहसील में पदस्थ बाबू योगेंद्र द्विवेदी ने उससे नक्शा-खसरा में पेड़-पौधे चढ़ाने के एवज में कुल 6 हजार रुपये की रिश्वत मांगी है। बाबू ने पहले 3 हजार रुपये की एक किस्त पहले ही ले ली थी और बकाया रकम की लगातार मांग कर रहा था, जिसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त से की। फरियादी की शिकायत पर रीवा लोकायुक्त की 12 सदस्यीय विशेष टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम देने की तैयारी शुरू की।

तबादलों के मौसम से परेशान मंत्री जीः बंगलों पर लिख दिया- नो ऑफलाइन प्लीज, ट्रांसफर से तीन

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस

तय रणनीति के तहत फरियादी को बाबू से मिलने और शेष 3 हजार रुपये देने के लिए कहा गया। जैसे ही बाबू ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया, लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई के दौरान पूरी प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग की और रिश्वत की रकम को पंचनामा तैयार कर जब्त किया। मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा मामलाः MP कनेक्शन को लेकर पूछताछ कर लौटी पुलिस,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H