![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
दीपक कौरव, नरसिंहपुर. अब आधार कार्ड सुधारवाना लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. मामला नरसिंहपुर के गाडरवारा का है. जहां पर कई मीटर लंबी लाइन लगी रही. लाइन में खड़े लोगों को एक नहीं, दो नहीं तीन-तीन दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है. आधार कार्ड सुधरवाने के लिए आम आदमी तो परेशान हो रहा है. साथ ही स्कूली बच्चे भी परेशान हो रहे हैं.
बच्चों का कहना है कि परीक्षा सिर पर है और ऐसे टाइम में आधार कार्ड सुधरवाने के लिए पोस्ट ऑफिस के बाहर लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है. एक-एक दो-दो दिन इंतजार करना पड़ रहा है. इधर, आधार केंद्र संचालक का कहना है कि भारी संख्या में लोग आधार कार्ड सुधरवाने आ रहे हैं तो टाइम लग रहा है. वहीं लोगों ने सरकार से मांग की है कि आधार कार्ड को सुधरवाने वाले केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए. जिससे स्कूली छात्र-छात्राओं सहित आम जन को परेशान न होना पड़े.
इसे भी पढ़ें- चलती ट्रक में दारू पार्टी: नशे की हालत में ड्राइवर ने लग्जरी कार को मारी टक्कर, बाल-बाल बचा परिवार
बता दें कि ये हाल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह की गाडरवारा विधानसभा का है. बहरहाल, अब देखना होगा कि शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह स्कूली छात्र-छात्राओं को आधार कार्ड अपडेशन में हो रही परेशानी से कब निजात दिला पाते हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें