कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर के सिटी सेंटर स्थित परम रेस्टोरेंट के संचालक संत गुलाटी पर मामला दर्ज करने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों के लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। हिंदू संगठन के नेताओं का आरोप है कि परम रेस्टोरेंट ने भगवान श्रीकृष्ण का शयन करता हुआ एक केक बनाया जिसे देखकर वहां आए ग्राहक ने आपत्ति भी जताई। लेकिन रेस्टोरेंट संचालक उस केक को हटाने के लिए तैयार नहीं हुआ। ऋषि चौबे ने उस केक को खरीद कर विसर्जित कर दिया।
हिंदू संगठनों का आरोप है कि दुनियाभर के लोगों के आराध्य भगवान श्रीकृष्ण को अंडे के केक पर शयन करती हुई मुद्रा में दिखाना बेहद आपत्तिजनक है। केक बिना अंडे के नहीं बनता है। ऐसे में रेस्टोरेंट संचालक संत गुलाटी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए, ऐसे लोग सनातन धर्म विरोधी है। 2 दिन पहले गोविंदपुरी स्थित परम रेस्टोरेंट में यह केक बनाया गया था जैसे ही यह मामला मीडिया की सुर्खियां बना, वैसे ही हिंदू संगठनों के लोगों ने इसे लेकर रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर मंगलवार को एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और उन्होंने संत गुलाटी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में पूरे प्रकरण को अपनी जांच के दायरे में लिया है। पुलिस का कहना है की जांच के बाद इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। जानकारी बसंत गोड़याले ने दी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक