राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में लव जिहाद और लैंड जिहाद को लेकर नेताओं में बयानबाजी की सियासत हो रही है। जहां बीजेपी ने लव जिहाद और लैंड जिहाद को आतंकवाद बताया है वहीं कांग्रेस पटलवार करते हुए कहा कि- किसके राज में लव जिहाद और आंतकवाद पनपा है।

तिलक लगाने में इस्लाम खतरे में आ जाता

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि- ऐसे जिहादियों को ठोका जाए जूते मारे जाएं। लव जिहाद, लैंड जिहाद के रूप में इस्लाम का कट्टरपंथी स्वरूप सामने आया है। मध्यप्रदेश के साथ दूसरे प्रदेशों में भी इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं।मुसलमान को हाथ में आंटी बांधने और माथे पर तिलक लगाने में इस्लाम खतरे में आ जाता है। हिंदू बहन बेटियों को फंसाने के लिए हाथ में रक्षा सूत्र बांधते और माथे पर तिलक लगाते हैं। गुमराह करने के लिए बेटियों को मंदिर ले जाते हैं।

सजा देने के लिए हिंदू समाज आगे आए

वीडियो बनाकर बेटियों को जगह-जगह परोसा जाता है। शादी भी कर लेते हैं तो टुकड़े कर देते हैं। मैं संपूर्ण हिंदू समाज से यह निवेदन करना चाहता हूं। इन दुष्टों को इन पापियों को इन आतंकियों को जैसे को तैसे सजा देने के लिए हिंदू समाज आगे आए। इसमें जो-जो भी शरीक रहे हैं उनको ठोका जाए। इन्हें जेल भेजा जाए। फंडिंग करने वाले सूत्र भी टटोले जाएं। इंदौर वालों ने शूटर का इलाज किया है, उनको मैं बधाई देता हूं।

लव जिहाद के दबे मामले खुलकर सामने आ रहे

भोपाल में कल सामने आए लव जिहाद के मामले में बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि- लव जिहाद बीमारी है हिंदुओं बच्चियों को जागरूक कर रहे हैं। उनके मोहजाल में न फंसे, अब दबे मामले खुलकर सामने आ रहे हैं। ऐसे मामलों में कठोर से कठोर कार्रवाई प्रदेश की सरकार कर रही है।

प्रदेश में 20 साल से बीजेपी की सरकार

कांग्रेस के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने सवाल उठाया कि- लव जिहाद लैंड जिहाद, आतंकवाद किसके राज्य में पनपा है?-बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि- मध्यप्रदेश में 20 साल से बीजेपी की सरकार और
केंद्र में 11 साल से मोदी की सरकार है। यह लव जिहाद, लैंड जिहाद आतंकवाद कहां से आया, प्रशासन पंगु बना हुआ है। इसलिए प्रशासन से काम कराने के बजाय उल्टा लोगों से अपील की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H