धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत निजी प्राइवेट स्कूल के संचालक राजेश शर्मा की बहू लवली शर्मा की मौत के बाद लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने मामले में 10 लोगों पर केस दर्ज किया है। वहीं आज लवली शर्मा के परिजन एवं सर्व समाज के लोग एकत्रित होकर बेटी बचाओ चौराहा से लेकर गांधी जी की प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, 2 अप्रैल को लवली शर्मा की मौत हो गई थी। इसके बाद लवली के परिजनों ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए। वहीं परिजनों ने सिटी कोतवाली का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया। जिसके बाद पुलिस ने मामले में लवली के पति आलोक शर्मा, सास रामवती, ससुर राजेश शर्मा, देवर पुनीत शर्मा, देवरानी रिचा, ननद पूजा, अंजली, नन्देऊ विनीत, ननद प्रियंका और नन्देऊ लोकेश सहित 10 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
MP में पानी मांगने पर FIR: SDM ने दी थी एफआईआर की धमकी, महिलाएं बोलीं- जेल में पानी तो मिलेगा
मामले में बुधवार को मुरैना में कैंडल मार्च निकाला गया था। वहीं आज लवली शर्मा के परिजन एवं सर्व समाज के लोग एकत्रित होकर बेटी बचाओ चौराहा से लेकर गांधी जी की प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाल कर न्याय की गुहार लगाई। लवली शर्मा के पिता ने भिंड पुलिस से गुहार लगाई है कि दोषियों पर कार्रवाई हो और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले। इतना ही नहीं दोषियों को फांसी की सजा देने की भी मांग की है। मृतका लवली शर्मा के पिता ने कहा कि, हमारी बेटी की हत्या की गई है। ऐसे में सही जांच कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें