हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के एमवाय हॉस्पिटल के एक नर्स के निलंबन की कार्रवाई के खिलाफ नर्स एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है. अस्पताल प्रबंधन की इस कार्रवाई को अनुचित बताते हुए एसोसिएशन ने धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है. कहा इस मामले में कल कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा जाएगा. ज्ञापन के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर दो-दो घंटे का आंशिक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

बता दें कि एमवाय हॉस्पिटल में नवजात के पैर कुतरने का शर्मनाक मामला सामने आया था. इस मामले में जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल प्रशासन ने एक स्टाफ नर्स को निलंबित कर दिया है. इस निलंबन का विरोध नर्स एसोसिएशन ने किया और कहां 2015 में चूहे मारने के लिए करोड़ों रुपए प्रशासन ने खर्च किये थे. शासन की कमियों को छिपाने अपनी जिम्मेदारी नर्सों पर डाल दिया गया है.

दो-दो घंटे का आंशिक विरोध प्रदर्शन

नर्सिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अशोक अवस्थी ने कहा है कि कल हम इंदौर कमिश्नर को ज्ञापन सौंपेंगे. अगर ज्ञापन पर कोई कार्रवाई नहीं होती तो दो-दो घंटे का आंशिक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

Read More : अच्छी खबर : डब्ल्यूएचओ ने मध्यप्रदेश को दिए 100 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर, इसे प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में भेजा जाएगा

उन्होंने कहा नर्स का काम मरीजों को इंजेक्शन लगाना, दवाई देने का है ना कि उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी (नर्सों) की है. हॉस्पिटल में और भी जिम्मेदार लोग हैं जिन पर कार्रवाई होना थी. लेकिन इस मामले में नर्स को टारगेट कर कार्रवाई की गई है. वहीं जिम्मेदारों को इस मामले में बचा लिया गया है.

Read More : चिरायु अस्पताल की ‘अमानवीयता और लूट’ की शिकायत पहुंची PMO