कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के कछपुरा में स्थापित माँ काली की प्रतिमा अचानक से टूटकर नीचे गिर गई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, इसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग माता रानी की पंडाल में पूजन-अर्चन कर रहे हैं, तभी अचानक प्रतिमा टूटकर खंडित हो जाती है। गनीमत यह रही कि मूर्ति लोगों के ऊपर नहीं गिरी, नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। 

CM हेल्पलाइन का बुरा हाल: 3 लाख से अधिक शिकायतें पेंडिंग, केंद्र की योजनाओं में हुई शिकायतों की भी नहीं हो रही सुनवाई

दशहरे के दिन माँ काली की प्रतिमा खंडित हुई थी

जानकारी के मुताबिक दशहरे के दिन माँ काली की प्रतिमा खंडित हुई थी, लेकिन समिति के सदस्यों ने इस घटनाक्रम को छुपा दिया था। हालांकि वीडियो सामने आने के बाद सच्चाई भी लोगों के सामने आ गई। दरअसल कछपुरा में स्थापित माँ काली की प्रतिमा लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहती है। घटना के बाद प्रतिमा का पुनर्निर्माण किया गया है। आज शरद पूर्णिमा पर माँ काली का जुलूस भी निकलेगा।

जानवर के शिकार के लिए बिछाए करंट वाले तार में फंसा नाबालिग, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

बड़े-बड़े स्पीकर और डीजे की धमक के कारण मूर्ति पर आई दरार

स्थानीय लोगों के मुताबिक, माता के पास रखे गए बड़े-बड़े स्पीकर और डीजे की धमक के कारण मूर्ति पर दरार आई और इसके बाद प्रतिमा खंडित हो गई। जबलपुर के कछपुरा में हुई इस घटना के बाद हिंदू संगठन ने शहर में बजने वाले तेज डीजे पर पुलिस-प्रशासन से रोक लगाने की मांग की है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m