ज्ञाना चंद्रा, भोपाल। बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बाद करुणाधाम पीठाधीश्वर सुरेश शांडिल्य महाराज भारत को हिंदू देश बनाने नर्मदा परिक्रमा करेंगे। सामाजिक समरसता के लिए निकल रही मां नर्मदा परिक्रमा 6 दिसंबर से शुरू होगी। मां नर्मदा की परिक्रमा 3 हजार 500 किलोमीटर की रहेगी। करुणा धाम आश्रम के पीठाधीश्वर सुरेश शांडिल्य महाराज परिक्रमा पदयात्रा में मां नर्मदा की अद्वितीय परिक्रमा करेंगे।
परिक्रमा से पहले सुरेश शांडिल्य ने कहा- अगर हिंदू राष्ट्र बन गया तो अच्छा ही होगा। साधु संतों की यात्राओं को लेकर कहा कि- यात्रा को लोग राजनीतिक दृष्टि से ना देखें। इसे सामाजिक समरसता की दृष्टि से देखना है, व्यक्ति का अपना-अपना दृष्टिकोण होता है। युवा को संदेश देते हुए कहा कि युवा अपने जीवन को दो भागों में बांटे पहले कैरियर बनाए फिर अपने जीवन की इच्छाओं को पूरा करें। युवा अपनी छोटी-छोटी इच्छाओं को पूरा करने के लिए अपने भविष्य को दांव पर ना लगाए। पहले करियर बनाएं फिर अपने जीवन की इच्छाओं को पूरा करें। नर्मदा नदी से रेत उत्खनन को लेकर पीठाधीश्वर सुरेश शांडिल्य ने कहा- नर्मदा परिक्रमा के दौरान नहीं करेंगे मामलों पर बात। नर्मदा परिक्रमा के दौरान सिर्फ परिक्रमा और सामाजिक समरसता पर बात होगी।
रफ्तार का कहरः सतना में दादा और पोते की मौत, दतिया सड़क हादसे में बाइक सवार युवक ने तोड़ा दम,
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक