शशांक द्विवेदी, खजुराहो। हैदराबाद लोकसभा सीट से ओवैसी के खिलाफ बीजेपी से चुनाव लड़ने वाली माधवी लता आज खजुराहो पहुंची। एक दिवसीय खजुराहो प्रवास के दौरान वह बागेश्वर धाम के दर्शन करने जाएंगी। वहीं खजुराहो के मंदिरों का भी भ्रमण भी करेंगी। उन्होंने विष्णु प्रतिमा दोबारा स्थापित करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: राशन वितरण में लापरवाही की शिकायत पर भड़के खाद्य मंत्री: मंच से दुकान संचालक को किया फोन, जमकर लगा दी क्लास
माधवी लता ने News 24 और लल्लूराम डॉट कॉम से बात करते हुए कहा कि वह काशी में गंगा में बिहार चुनाव में भाजपा की जीत के लिए डुबकी लगाकर खजुराहो पहुंची हैं। खजुराहो भारत में एक ऐसी जगह है, जहां सनातन के मंदिर और मूर्तियां हैं और प्रत्येक भारतीय की यहां के मंदिरों को एक बार देखने की इच्छा होती है। मुझे भी यहां के शिव देवी मंदिरों को देखने का सौभाग्य मिला है।
यह भी पढ़ें: ओ शिवराज मामा जी… लीला साहू ने केंद्रीय कृषि मंत्री से लगाई मदद की गुहार, कहा- ये फसल न खाने लायक है और न ही बेचने लायक
उन्होंने आगे कहा, वर्तमान समय में खजुराहो के जवारी मंदिर के विष्णु प्रतिमा की पुनः स्थापना के समर्थन करते हुए कहा कि भारत में ही कई शक्तियां हैं जो सनातन धर्म से जलती हैं। खत्म करने का प्रयास भी किया गया, लेकिन सनातन धर्म कभी ख़त्म नहीं होगा। खजुराहो के मंदिरों की मूर्तियों की दोबारा स्थापना होनी ही चाहिए। क्योंकि भारत एक सनातन धर्म का क्षेत्र है। जिसे कोई आगे बढ़ने से रोक नहीं सकता, अगर रोकेगा तो खत्म हो जायेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

