शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने महाकुंभ 2025 में स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और घंटों जाम फंसे होने को लेकर सियासी निशाना साधा है। उन्होंने एमपी और यूपी सरकार के अलावा प्रशासन की व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए हैं। मामले को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया एक्स (X) पर महा-कुंभ Vs महा-जाम शीर्षक से पोस्ट किया है।
जीतू पटवारी ने लिखा- मप्र के रीवा, कटनी, मैहर, चित्रकूट, जबलपुर से ही ‘महा-जाम’ यात्रा बाधित कर रहा है। संगम से 250 किमी पहले श्रद्धालुओं को रोक रहे हैं। मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश के बीच अराजकता का डबल-इंजन, बुलेट ट्रेन से तेज दौड़ रहा है और सरकारी समन्वय की कमी परेशानी बढ़ा रही है। सड़कों पर कई किमी कतारें हैं। लोग खाने-पीने की किल्लत का सामना कर रहे हैं। प्राथमिक उपचार भी नहीं मिल पा रहा है। करीब ₹7500 करोड़ खर्च करके, 100 करोड़ धर्मप्रेमियों के लिए सुविधा का दावा था, किंतु ये अव्यवस्था आस्था पर भारी है। @BJP4MP और @BJP4UP सरकारों को बेहतर को-ऑर्डिनेशन के लिए तत्काल कॉमन एक्शन प्लान बनाना चाहिए। फिर, महाकुंभ के प्रचार की तरह ही प्राथमिक सुविधाओं की उपलब्धता का प्रचार भी किया जाना चाहिए।
अजब MP की गजब पुलिसः CM helpline की शिकायत वापस नहीं लेने पर आदिवासी महिला को फर्जी मामले में
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें