
उमेश यादव, सागर/ मध्य प्रदेश के सागर के सुरखी विधानसभा स्तरीय मंत्री कप क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में शामिल होने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह जैसीनगर पहुंचे। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक और केबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत भी उपस्थित रहे। सुरखी विधानसभा युवा संगठन द्वारा आयोजित पिछले तीन माह से चल रहे क्रिकेट का महाकुंभ,मंत्री ट्राफी का फाइनल मैच शुक्रवार को जैसीनगर स्टेडियम में खेल गया। जहां राहतगढ़ और जैसीनगर की टीमों ने फाइनल खेला।
इस कार्यक्रम में शामिल होने जैसीनगर पहुंचे हरभजन सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और स्टेडियम में मौजूद जनता का अभिवादन किया। उल्लेखनीय है कि इस विधानसभा स्तरीय क्रिकेट ट्राफी में छह सौ टीमों ने भाग लिया। जिसके तहत लगभग दस हजार खिलाड़ियों द्वारा इस टूर्नामेंट में भाग लेने का आयोजको ने दावा किया। सुरखी से विधायक और कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और सुरखी युवा संगठन द्वारा हर वर्ष यह आयोजन किया जाता है।
हरभजन बोले- सुरखी का खिलाड़ी देश के लिए खेलेगा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सुरखी के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा, “मैं खुद गांव से आया हूं और आज इस मुकाम पर हूं। आप लोग भी आगे बढ़ सकते हैं। जिस तरह का क्रिकेट माहौल मैंने यहां देखा, उससे लगता है कि वह दिन दूर नहीं जब सुरखी का खिलाड़ी देश के लिए खेलेगा।”
उन्होंने कहा कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मुझे बताया कि मध्यप्रदेश में क्रिकेट लीग शुरू होने जा रही है। मैं आशा करता हूं कि इस आयोजन से सुरखी विधानसभा के कई खिलाड़ी आगे आएंगे, जो भारत का नाम रोशन करेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें