मंदसौर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्कूल परिसर में स्थित खंडित प्रतिमा पर सियासत शुरू हो गई है। एक ओर जहां कांग्रेस सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर साजिश के तहत प्रतिमा तोड़ने का आरोप लगा रही है, वहीं पुलिस का कहना है कि प्रतिमा बंदरों के उत्पात के कारण खंडित हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। कांग्रेस ने टूटी हुई प्रतिमा के सामने प्रार्थना सभा का आयोजन किया और कहा कि प्रतिमा तोडऩे वालों को ईश्वर सद्बुद्धि दे।
कांग्रेस पार्टी द्वारा शनिवार को प्रतिमा स्थल पर सर्वधर्म सद्भावना सभा का आयोजन किया गया। आयोजन के लिए पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने देखा कि बापू की प्रतिमा खंडित हो गई है। सद्भावना सभा में कांग्रेस की पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, जिलाध्यक्ष सहित मंदसौर नीमच जिले के तमाम नेता पहुंचे थे। कांग्रेस का आरोप है कि स्कूल परिसर में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा को साजिश के तहत तोड़ा गया है। जबकि पुलिस को आशंका है कि प्रतिमा बंदरों की वजह से टूटी है।
ग्राम गुर्जर बर्डिया के स्कूल की प्रतिमा खंडित मिली
बता दें कि 10 मार्च की रात मन्दसौर के ग्राम गुर्जर बर्डिया के शासकीय स्कूल परिसर में लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा टूटी हुई मिली थी। थाना अफजलपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर मामले को जांच में लिया है। अफजलपुर के टीआई ओपी तंतवार ने बताया कि शुरुआती जांच में पुलिस ने प्रतिमा को बंदरों के उत्पात से क्षतिग्रस्त होना पाया गया है। उनका कहना है कि इलाके में काफी संख्या में बंदर हैं। स्कूल परिसर में लगी गांधी जी की प्रतिमा 50 साल पुरानी है। कमजोर हो चुकी प्रतिमा बंदरों का उत्पात सहन नहीं कर पाई और टूट गई।