शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के मऊगंज में एक घर में तीन शव मिलने की घटना पर सियासत जोरों पर है। समाजवादी पार्टी ने इस मामले को लेकर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही इस केस की सीबीआई जांच की मांग की है।
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- डिप्टी सीएम के रिश्तेदार शामिल
एमपी सपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने आज प्रेसवार्ता की। उन्होंने आरोप लगाया कि डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला के रिश्तेदार इस मामले में लिप्त हैं। साथ ही इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या बताया है। मनोज यादव ने कहा, “प्रशासन दलित परिवार की आवाज को दबाने का काम कर रहा है। पहले भी शिकायत की गई थी, लेकिन पुलिस ने डिप्टी सीएम के दबाव में कार्रवाई नहीं की। पहले हुई हिंसा के बाद अब सरकार तीन लोगों की हत्या की जिम्मेदार है। गांव में कर्फ्यू लगाया जा रहा है, मृतक परिवार के रिश्तेदार भी नहीं आ पा रहे हैं।”
पुलिस पर लगाए हत्या के आरोप
सपा अध्यक्ष ने आगे कहा, “मृतक परिवार की बेटी का भी बयान सामने आया। तब पिता ने कहा था कि यहां मत आना, पुलिस हत्या कर देगी। पुलिस प्रशासन लगातार प्रताड़ित कर रहा है। पुलिस वालों ने उनकी हत्या की। पड़ोसियों को जब बदबू आई तब मामले का खुलासा हुआ।”
विंध्य समेत प्रदेश में जंगलराज
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विंध्य समेत मध्य प्रदेश में जंगलराज है। डिप्टी सीएम के दबाव में प्रशासन ने 60 से अधिक लोग को जेल में बंद किया। इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।” उन्होंने यह भी दावा किया है कि सूत्रों से पता चला है कि “पुलिस ने मृतकों को फांसी पर लटकाया है। चढ़ने के लिए सीढ़ी लगाई गई थी। पुलिस पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए। यह दलित – आदिवासी परिवार के साथ हाई प्रोफाइल ब्राह्मण परिवार का मामला है। दोनों हिंसा में प्रशासन और सरकार जिम्मेदार है। मामले में CBI डिप्टी सीएम को भी जांच के दायरे में ले।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें