तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर में जगन्नाथ मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी पकड़ा गया है। शातिर बदमाश आज तिलक लगाकर और धोती धारण कर मंदिर पहुंचा था। इस दौरान ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया। आरोपी की पहचान रीवा जिला के गोविंगढ़ निवासी सतीश मिश्रा के रूप में हुई है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसने 50 रुपए चोरी किए थे।

दरअसल, मुकुंदपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर में कल (25 मई को) एक चोर दूसरे भक्तों की तरह तिलक लगाकर मंदिर पहुंचा। उसके बाद बड़े आराम से जमीन में बैठा जिसे देखकर लग रहा था कि वह भगवान की पूजा कर रहा। लेकिन शातिर यहां पूजा करने नहीं बल्कि चोरी करने के मकसद से आया था। इस दौरान उसने भगवान को चढ़ाए पैसों की चोरी कर ली।

यह भी पढ़ें: लोकायुक्त का छापा: 30 हजार की रिश्वत लेते बिजली कंपनी के JE समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, जानिए क्यों मांगी थी घूस?

बदमाश पहले दिन नहीं पकड़ा गया तो उसे लगने लगा कि किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी होगी। वह बेफिक्र हो गया आज फिर जगन्नाथ मंदिर में चोरी करने पहुंच गया। लेकिन पहली वारदात के बाद से सतर्क ग्रामीणों ने उसे पहचान लिया और धर दबोचा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। फ़िलहाल पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H