तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर से दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सामने आया है। यहां मां शारदा के दर्शन करने के बाद घर लौट रहे परिवार को एक ऑटो ने अपनी चपेट में ले लिया। ऑटो गेंद की तरह उछलते हुए एक बच्चे के सिर से गुजर गया। इसे मां शारदा का चमत्कार और बच्चे की खुशकिस्मती ही कहेंगे कि बच्चा पूरी तरह सुरक्षित बच गया। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हर कोई बस यही कह रहा है ‘जाको राखे साईयां, मार सके ना कोय।’  

READ MORE: सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत: बहन की सगाई की खुशी सेलिब्रेट कर लौट रहे थे दोनों, पसरा मातम

मां शारदा के दर्शन कर लौट रहा था परिवार 

दरअसल मैहर के देवी जी रोड पुलघटा के पास परिवार के साथ मां शारदा के दर्शन करने के बाद वापस रेल्वे स्टेशन पैदल जा रहा बच्चा हादसे का शिकार हो गया। अपने परिवार के साथ बच्चा पैदल रेलवे स्टेशन जा रहा था। तभी उसके पैर के जूते की लेस खुल गई और उसी दौरान वह सड़क मे बैठकर उसे ठीक कर रहा था। तभी पीछे से एक ऑटो आई और पलटी खाते हुए उसके ऊपर से गुजर गई। 

READ MORE: सड़क हादसे में 2 छात्रों की मौत: मंदिर दर्शन करने जा रहे थे, ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर

बच्चे का बाल भी बांका नहीं हो पाया 

इसे मां शारदा का चमत्कार ही कहेंगे कि इस घटना में बच्चे का बाल भी बांका नहीं हो सका। हालांकि ऑटो में बैठे सवारियों को चोटें जरूर आई।आनन-फानन मे सभी को ग्रामीण सिविल अस्पताल मैहर ले गए। जहां दो को जिला अस्पताल सतना रेफर किया गया है। ये पूरी घटना पास मे ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m