तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर में आज गौरव दिवस पर कई कार्यक्रम हुए। इस दौरान भाजपा विधायक पर आस्था से खिलवाड़ करने का आरोप लगे हैं। माता को चढाने जा रही चूनर यात्रा के दौरान उन्होंने जूता पहना हुआ था, जिसने नए विवाद को जन्म दे दिया। इस पर मैहर के संतों और कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति जताई है।
जूता पहन कर चूनर ले गए बीजेपी विधायक समेत समेत कई जन प्रतिनिधि
दरअसल, शहर के घंटाघर चौराहे से माता मंदिर तक चूनर यात्रा निकाली गई। इसकी अगुआई कर रहे स्थानीय बीजेपी विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी समेत कई जन प्रतिनिधि जूता पहन कर चूनर ले गए और मां शारदा को यही चूनर चढ़ाई भी गई। जबकि अन्य स्थानीय भक्त नंगे पैर थे। इस पर स्थानीय संत महात्माओं ने नाराजगी दिखाई है।
धर्म इसकी अनुमति नही देता: बड़ा अखाड़ा महंत
मैहर के बड़ा अखाड़ा के महंत श्री सीतावल्लभ शरण महाराज ने कहा, “हमारा धर्म जूता चप्पल पहन कर पूजा करना व पूजन उपरांत देवी-देवताओं को अर्पित की जाने वाली सामग्रियों को जूते-चप्पल पहन कर छूना, शास्त्रों में निषिद्ध है। धर्म इसकी अनुमति नही देता।
मैया को चढाने जाने वाली चूनर साधारण नहीं: छोटा अखाड़ा महंत
छोटा अखाड़ा महंत गंगाशरण जी महाराज ने कहा कि हमारा बहुत बड़ा सौभाग्य है कि हम शारदा मैया की गोद में रह रहे हैं। हमारा मानना है कि उनका आंचल हमारे ऊपर है। उन्होंने कहा कि सड़क को जल से सींचा गया तो वह पवित्र हो गया। जो चूनर हम आदिशक्ति शारदा मैया को चढ़ाने जा रहे हैं, वह कोई सामान्य नहीं है। उसे जूता-चप्पल पहनकर स्पर्श करने को हमारा धर्म और भावना स्वीकार नहीं करती। अगर हम ऐसा कर रहे हैं तो हमारे अंदर श्रद्धा नहीं प्रदर्शन है। लोगों को दिखाएं कि हमारे अंदर धार्मिक भावना है। लेकिन इससे पहले हमें अपनी विचारधारा को ही धार्मिक करना चाहिए।
उन्होंने कहा की जब नंगे पांव नही चल सकते थे तो आखिरी में मैहर मंदिर आकर शामिल होते, तो उचित था। वहीं, कांग्रेस ने भी इस यात्रा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आस्था और जन भावनएं आहत हुई हैं। नवरात्रि पर गौरव दिवस और आठ तारीख को होने वाले उस्ताज अलाउद्दीन समारोह पर भी सवाल उठाए हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक