तनवीर खान, मैहर. एक डॉक्टर ने प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु से इलाज के नाम पर ज्यादा पैसे ऐंठ लिए. दर्शनार्थी की शिकायत के बाद प्रशासन ने क्लीनिक सील कर दिया है. इतना ही क्लीनिक 2011 से बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रही थी.

इसे भी पढ़ें- कटनी अग्निकांड: चार मंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट से नहीं लगी थी आग, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

बता दें कि डॉक्टर आरके चौरसिया क्लीनिक संलाचित कर रहे थे. डॉक्टर ने श्रद्धालु से इलाज के नाम पर 2300 रुपये लिए थे. मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जांच में पाया गया कि क्लीनिक बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- ये क्या मजाक है स्वास्थ्य मंत्री जी! सतना मेडिकल कॉलेज में नहीं बनेगी कैंसर यूनिट, प्रशासनिक चूक या राजनीतिक साजिश ?

इसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए क्लीनिक को सील कर दिया. इसके अलावा श्रद्धालु से लिए गए अतिरिक्त पैसे भी लौटाए गए. इस कार्रवाई को मैहर सिविल अस्पताल प्रभारी की टीम ने अंजाम दिया. क्लीनिक सील होने के बाद अन्य क्लीनिक संचालक में हड़कंप मच गया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H