तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश में इन दिनों पुलिसकर्मियों से अभद्रता और मारपीट के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा मामला मैहर से सामने आया है, जहां पार्षद पति ने सरेराह पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया। इस मामले में हीरा चौरसिया, मुन्ना एवं एक अन्य आरोपी बनाए गए हैं। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला। वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इसे लेकर सरकार को घेरा है। मुख्य आरोपी पार्षद पति और भाजपा नगर उपाध्यक्ष अरुण चौरसिया है।

दरअसल, मैहर में चल समारोह का आयोजन हो रहा था। इस दौरान वार्ड 12 पार्षद का पति अरुण चौरसिया नशे में धुत होकर सड़क पर हंगामा कर रहा था और लोगों से झगड़ा कर रहा था। ड्यूटी में तैनात अन्य पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव किया। इस दौरान आरोपी ने आरक्षक गुड्डू यादव को थप्पड़ जड़ दिया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अधिकारियों ने कार्रवाई के निर्देश दिए।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद पुलिस ने आरोपी पार्षद पति अरुण चौरसिया को गिरफ्तार कर उसका पैदल जुलूस निकाला। मैहर सीएसपी राजीव पाठक ने कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान आरक्षक पॉइंट पर तैनात था। रिक्शा हटाने की बात पर कुछ लोग उससे झूमाझटकी करने लगे। आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कोई भी बख्शा नहीं जाएगा। 

पुलिस वाले पिट क्यों रहे हैं?

इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार को घेरा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मध्य प्रदेश में ये चल क्या रहा है? पुलिस वाले पिट क्यों रहे हैं ? मैहर मैं बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष अरुण चौरसिया देखिये कैसे चल समारोह के दौरान पुलिस वाले को मार रहे हैं। इससे पहले जबलपुर और उज्जैन में भी इसी तरह की घटनाएं हुई। लेकिन मध्य प्रदेश की सरकार पार्टी देख कार्रवाई करती है। 24 घंटे बाद मैहर में करवाई हुई है। लेकिन जबलपुर और उज्जैन का क्या? मुख्यमंत्री “गृह मंत्री ” मोहन यादव जी कानून व्यवस्था पर क्यों मौन है?

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m