अनमोल मिश्रा, मैहर। Fact Check: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मंदिर में बम धमाका होते दिखाया जा रहा है। वीडियो को मध्य प्रदेश के मैहर स्थित मां शारदा मंदिर का बताया गया। वीडियो 16 जुलाई 2025 का बताकर यह लिखकर वायरल किया जा रहा था कि मंदिर में आतंकवादी हमला हुआ है। हालांकि, जांच में मालूम चला कि वीडियो फर्जी है। जिसके बाद हिंदू संगठन ने इसे लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
प्रसिद्ध शक्तिपीठों में से एक है मां शारदा मंदिर
बता दें कि मैहर का मां शारदा मंदिर, देश के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में से एक है। जिसे लेकर शर्मनाक और खतरनाक साजिश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बजरंगी सेना ने पुलिस को एक शिकायत पत्र सौंपा है। जिसमें बताया गया है कि ‘एडिटर दीपांशु भाई’ नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से इस वीडियो को जारी किया गया है।

सीधे-सीधे आतंकवादी मानसिकता का बताया प्रतीक
हिंदू संगठन का कहना है कि “ये न सिर्फ धार्मिक भावनाओं पर हमला है, बल्कि ये सीधे-सीधे आतंकवादी मानसिकता का प्रतीक है।” इस गंदी साजिश के खिलाफ आज बजरंगी सेना के प्रमुख महेश तिवारी और समस्या समाधान समिति के अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय ने मोर्चा संभाला। साथ ही कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
थाना प्रभारी ने FIR दर्ज करने का दिया आश्वासन
गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ने FIR दर्ज करने का आश्वासन भी दिया है। ज्ञापन देने पहुंचे लोगों ने साफ कहा- “ये वीडियो बनाकर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की नापाक कोशिश है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ये सिर्फ एक मंदिर पर हमला नहीं, ये हमारी संस्कृति, आस्था और आत्मा पर हमला है।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें