तनवीर खान, मैहर. रेल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. मुंबई-हावड़ा रेल खंड स्थित मैहर रेलवे स्टेशन में रेल परिचालन में हुई गंभीर चूक के बाद डिप्टी एसएस समेत 5 रेलकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में मंडल अधिकारियों को फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की तय की जाएगी.

आखिर क्या है मामला ?

दरअसल, 9 मार्च को सतना से होकर जबलपुर तक जाने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस (5205) के ड्राइवर ने ट्रेन को बिना सिग्नल मिले ही आगे बढ़ा दिया. जिससे एक प्वाइंट बस्ट हो गया. रेलवे ने इस घटना को संजीदगी से लेते हुए ट्रेन मैनेजर कृष्ण कुमार, लोको पायलट बालाजी गुप्ता, असिस्टेंट लोको पायलट सूर्य नारायण द्विवेदी और डिप्टी एसएस मैहर नवीन सिंह समेत एक अन्य को संस्पेंड कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- अंधविश्वास का ये कैसा खेल ? तांत्रिक ने धुनी के नाम पर 6 माह के मासूम का गाल-होंठ जलाया, दोनों आंखों पर भी हुआ असर, माता-पिता मुकरे, डॉक्टर ने की कार्रवाई की मांग

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई घटना के दिन ही कर दी गई. दरअसल, सुवाइवाइजर कमेटी ने उसी दिन ही मंडल में अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी थी. जिसके आधार पर रेल प्रबंधन ने पांच कर्मचारियों को संस्पेड कर दिया है. हालांकि, संयुक्त कमेटी अपनी जांच करेगी. जिसके बाद सभी पांचों निलंबित रेलकर्मियों पर पानिशमेंट की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- ‘कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे’, होली और जुमे को लेकर पं. धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, जानें क्या कुछ कहा…

रेलवे ने बताया कि अप दिशा की रेल चित्रकूट एक्सप्रेस मैहर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक में खड़ी थी. तभी मैहर में न रूकने वाली पीछे से आ रही मंडपम एक्सप्रेस (22536) को सिग्नल दिया गया. जिसे अपने लिए हरा समझकर चित्रकूट के ट्रेन के ड्राइवर ने रेल आगे बढ़ा दी. जिससे दोनों ट्रेनों में टकराव की स्थित उत्पन्न होने ही वाली थी कि ट्रेन को रोक दिया गया. रेलवे ने जानकारी लगते ही वापस चित्रकूट एक्सप्रेस को पीछे कराया और ड्राइवर बदलते हुए उसका परिचालन कराया गया. इस घटना के चलते चित्रकूट एक्सप्रेस ढाई घंटे लगभग डिटेन हो गई और जबलपुर भी उतनी ही देरी से पहुंची.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H