तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को एंबुलेंस से लिफ्ट मांगना महंगा पड़ गया। हादसे में युवक के सिर के परखच्चे उड़ गए। शव की हालत देखकर डॉक्टर और पुलिस वालों का भी कलेजा फट पड़ा। घटना मैहर थाना क्षेत्र की है।

कटनी से ट्रेन पकड़कर जाने वाला था जयपुर

बताया जा रहा है कि युवक ने एक एंबुलेंस चालक मैहर से कटनी तक लिफ्ट मांगी थी। यहां से वह ट्रेन पकड़कर जयपुर जाने वाला था। ड्राइवर ने उसे लिफ्ट दे दी। 

खिड़की में सिर रखकर बैठा और उड़ गए परखच्चे

सफर के समय युवक खिड़की में सिर रखकर बैठ गया। इस दौरान खेरवाकला के पास हादसा हो गया और उसके सिर के परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना भयानक था कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घबराकर एंबुलेंस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया सिर

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसके शव को लेकर अस्पताल पहुंची। युवक का सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यह देखकर हर किसी का दिल दहल उठा।

जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि एंबुलेंस चालक गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, इसी वजह से हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H