तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले के मुकुंदपुर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और देखरेख के अभाव ने एक गंभीर समस्या को जन्म दिया है। जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर स्थित मोर्चरी पोस्टमार्टम भवन, जो 2016-17 में बनाया गया था, आज खंडहर में तब्दील हो चुका है। इस भवन का निर्माण ग्रामीण क्षेत्रों में आकस्मिक मौतों की समय पर जांच और परिवारों को भटकने से बचाने के उद्देश्य से किया गया था, लेकिन आठ साल बीत जाने के बावजूद यहां एक भी शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है। न तो इस भवन में स्टाफ की नियुक्ति हुई, न जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए गए, और न ही किसी जिम्मेदार अधिकारी ने इसे शुरू करने की कोशिश की।
READ MORE: खेती की भूमि पर कांक्रीट का जंगल: उज्जैन सिंहस्थ में भूमि अधिग्रहण पर किसान संघ की नाराजगी, मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिख दिए सुझाव
हालत यह है कि भवन में मवेशी बंधे नजर आते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि किसी दुर्घटना या मृत्यु के बाद पोस्टमार्टम के लिए उन्हें 45 किलोमीटर दूर अमरपाटन जाना पड़ता है, जिससे परिवार को पूरे दिन मानसिक और शारीरिक परेशानी झेलनी पड़ती है। इस मुद्दे पर अमरपाटन के विधायक और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र सिंह ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा, “हम इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे और मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल से जवाब मांगेंगे।”
READ MORE: धर्म-कर्मः विश्व प्रसिद्व बलदेव मंदिर में हलषष्ठी की धूम, श्रद्धालुओं के साथ खजुराहो सांसद वीडी भी हुए शामिल
ग्रामीणों की शिकायत है कि आठ सालों में स्वास्थ्य विभाग ने इस भवन की सुध नहीं ली, जिसके चलते यह बदहाली का शिकार हो गया है। आलम यह है कि जिस भवन को ग्रामीणों की सुविधा के लिए बनाया गया था, वह आज उनकी परेशानियों का प्रतीक बन चुका है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से इस मोर्चरी भवन को जल्द से जल्द चालू करने की मांग की है, ताकि उन्हें समय पर सुविधाएं मिल सकें और अनावश्यक परेशानियों से बचा जा सके।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें