तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश की रीवा लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को मैहर जिले में दस्तक देकर रिश्वतखोर अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी नगर पालिका सीएमओ लंबित बिलों की पेमेंट करने के एवज में फरियादी से पैसे मांगे थे। पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपये लिए थे। वहीं अब 20 हजार रुपए लेते लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें उनके घर से गिरफ्तार किया है। मैहर के रेस्ट हाउस में कार्रवाई जारी है। आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
ये था पूरा मामला
रिश्वत लेने के मामले में शिकायतकर्ता शिवेंद्र सिंह ने बताया कि नगर पालिका सीएमओ लालजी ताम्रकार द्वारा उनसे बिलों के भुगतान के एवज में 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत का सत्यापन कराया गया। उसके बाद आज सुबह अधिकारी के घर पर रीवा लोकायुक्त की टीम ने उन्हें 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। अन्य ठेकेदारों द्वारा जो भुगतान कराया गया है उनसे भी पूछताछ की जाएगी।
READ MORE: धार्मिक बैनर को लेकर दो पक्षों में विवाद: पथराव के साथ चाकू-तलवार से किया हमला, एक दर्जन से ज्यादा लोगों पर FIR दर्ज
इसके अलावा सीएमओ द्वारा कभी उनसे रिश्वत ली गई है, या मांगी गई है उसकी भी जांच की जाएगी। फिलहाल लोकायुक्त टीम की कार्रवाई जारी है। शिकायतकर्ता शिवेंद्र सिंह ने बताया कि सीएमओ लाल जी ताम्रकार द्वारा हर बिल में 10 परसेंट कमीशन मांगा जा रहा था। 10 हजार रुपए रिश्वत हमारे द्वारा दी जा चुकी थी। अब आरोपी 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते ट्रैप हुए हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक