तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक पोते ने अपनी दादी को धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

READ MORE: 13 साल के नाबालिग ने 4 साल की मासूम से किया रेप, बच्ची को दर्द हुआ तो खुला राज, परिजनों के उड़े होश   

जानकारी के मुताबिक घटना अमदरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुढागर गांव की है। बताया जा रहा है कि मृतिका काशीबाई पति निर्भान सिंह उम्र (65) खेत में बने मकान में सो रही थी, तभी वहां उसका पोता जगतपाल सिंह (22) पहुंचा और फिर धारदार हथियार से हमला कर मौके से भाग निकला। हत्या करने की स्पष्ट वजह अभी सामने नहीं आ पाई है। लेकिन बताया जा रहा है कि जादू-टोना के चक्कर में आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है। 

READ MORE: पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या से फैली सनसनीः तालाब में मछली डालने को लेकर चल रहा था विवाद

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अमदरा अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया है। वहीं आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।   

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m