तनवीर खान, मैहर। व्यावसायिक शिक्षा के इस दौर में जब हर कोई अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में दाखिला दिलाने की प्रतिस्पर्धा से गुजर रहा है, तब एक अधिकारी के अपने बच्चे को आंगनबाड़ी केंद्र में भर्ती कराने का निर्णय लेकर सबको चौंका दिया है. अधिकारी चाहे तो अपने बच्चों को किसी भी हाई प्रोफाइल स्कूल में एडमिशन दिला सकते हैं, लेकिन मैहर जिले की रामनगर अनुभाग में पदस्थ महिला एसडीएम ने अपने बेटे का दाखिला आंगनबाड़ी में करा दिया.

यूं तो एसडीएम इस आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचीं थीं, लेकिन अचानक से उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका से अपने बेटे जैथविक पटेल का नाम रजिस्टर में दर्ज करने को कहा. कुछ लोग इसे भले ही सुर्खियों में आने का एक तरीका मान रहे हो, लेकिन एसडीएम की इस पहल का अगर सभी शासकीय सेवक अनुसरण करें तो आंगनबाड़ी केंद्रों और सरकारी स्कूलों की शैक्षणिक गतिविधियों में काफी सुधार होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: महाप्रबंधक अधिकारी की कार पर हमला, घटना CCTV में कैद, ये रही वजह

दरअसल, रामनगर एसडीएम डॉक्टर आरती सिंह गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र इटमा कला का निरीक्षण करने के लिए पहुंचीं थीं. नगर पंचायत रामनगर के इटमा कला का आंगनबाड़ी केंद्र देखने के बाद उन्होंने परियोजना अधिकारी नागेंद्र तिवारी से कहकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ज्योत्स्ना जायसवाल और सहायिका सरला कुशवाहा से अपने बेटे को प्राथमिक शिक्षा देने के लिए यहां पर नाम दर्ज करवा दिया. इस दौरान सुपरवाइजर सतनाम कौर भी मौजूद रहीं.

इसे भी पढ़ें- पति के अफेयर के शक में खूनीकांड: आरोपी पत्नी चढ़ी खाकी के हत्थे, जानिए कब और कैसे वारदात को दिया था अंजाम

बेटे को आंगनबाड़ी केंद्र में भर्ती करने के बाद एसडीएम ने सभी बच्चों के साथ समूह बनाने का खेल भी खेला. पहले उन्होंने बड़े समूह बनाने का खेल खेला. इसके बाद छोटे समूह बनाकर बच्चों का मनोरंजन किया. एक अधिकारी से इस प्रकार की सहानुभूति पा कर वहां पर मौजूद बच्चे बेहद खुश नजर आए.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m