तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर में बदमाशों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि अब वे भगवान के घर भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी से जुड़ा एक मामला सामने आया है जहां जगन्नाथ मंदिर में तिलक लगाकर एक चोर पहुंचा। इस दौरान उसने भगवान को चढ़ाए गए पैसे चोरी कर लिए और वहां से फरार हो गया। इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है।
इसे भी पढ़ें: उज्जैन में शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा: CM डॉ. मोहन हो सकते हैं शामिल, अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा
तिलक लगाकर पहुंचा चोर
दरअसल, मुकुंदपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर में एक चोर ने दूसरे भक्तों की तरह तिलक लगाकर मंदिर पहुंचा। उसके बाद बड़े आराम से जमीन में बैठा जिसे देखकर लग रहा था कि वह भगवान की पूजा कर रहा। लेकिन शातिर यहां पूजा करने नहीं बल्कि चोरी करने के मकसद से आया था।
इसे भी पढ़ें: गौवंश से भरा ट्रक पलटा, 20 गायों की मौत: ड्राइवर और क्लीनर फरार, जीवित मवेशियों को भिजवाया गौशाला
लकड़ी की मदद से चुराए पैसे
मंदिर की सफाईकर्मी शांति रजक के मुताबिक चोर मंदिर में पूरे संस्कार के साथ आया और अष्टधातु की थाल में रखी को लेकर फरार हो गया। उसने बताया कि आज दोपहर जब पुजारी आराम कर रहे थे, तभी अज्ञात चोर ने इस घटना को अंजाम दिया है। चोर ने दरवाजे के पल्ले से लकड़ी के सहारे थाल को पहले अपने पास खींचा। उसके बाद रकम को लेकर फरार हो गया।
इसे भी पढ़ें: पटरी पर दौड़ती रही ‘द बर्निंग ट्रेन’, कोयले से लदी मालगाड़ी से उठ रही थी आग की लपटें, मचा हड़कंप
मंदिर में हैं पुरानी धातुओं की मूर्तियां
इस घटना के बाद आसपास के लोग सहम गए हैं। क्योंकि मंदिर में पुरानी धातुओं की मूर्तियां हैं। इस तरह दिनदहाड़े चोरी की घटना होना यह बताता है कि चोर कितने बेखौफ हो गए हैं। अब तक आरोपी की शिनाख्त नही हो सकी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें