![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अमित पवार, बैतूल. जिले में सक्रिय माझी सेना के एक ऐलान ने पुलिस-प्रशासन के होश उड़ा दिए हैं. माझी सेना ने एसपी कार्यालय में खड़े होकर ये ऐलान किया है कि आदिवासी लड़की को भगाकर ले जाने वाले गैर आदिवासी युवकों के हाथ पैर काट दिए जाएंगे.
दरअसल, चोपना थाना क्षेत्र में एक आदिवासी लड़की को गैर आदिवासी समुदाय का युवक भगाकर अपने गांव विष्णुपुर ले गया था. आदिवासियों के मुद्दों पर काम करने वाले संगठन माझी सेना के लोग ग्राम विष्णुपुर पहुंचे और लड़की को छुड़ाकर वापस ले गए. इस दौरान माझी सैनिकों और युवक के परिजनों के बीच भी काफी झड़प हुई. मामले में चोपना थाना पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का भी आरोप लगा है.
इसे भी पढ़ें- अपहरण मामले में आया ट्विस्ट: लेनदेन को लेकर दो युवकों ने बनाया था बंधक, राजस्थान के होटल से कराया मुक्त
पुलिस ने माझी सैनिकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है. जबकि लड़की ने माझी सेना के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की थी. घटना के बाद माझी सैनिकों में आक्रोश है और अब उन्होंने अंतरजातीय विवाह पर रोक के साथ ही ऐसे मामलों में हिंसक कार्रवाई की चेतावनी दी है. जो बेहद चिंताजनक है. अब पुलिस और प्रशासन को इस तरफ गंभीरता से विचार करना होगा. वरना आगे हालात बेकाबू हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- ओ भाई… ये क्या है! शिक्षा मंत्री की विधानसभा में आधार कार्ड सुधरवाने लगी लंबी कतार, स्टूडेंट्स भी हो रहे परेशान
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें