धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में बीती रात एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब पटरी पर फंसी कार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। समय रहते कार सवार लोगों के उतरने से बड़ा हादसा टल गया और कोई जनहानि नहीं हुई है।
अंडर ब्रिज का काम चल रहा
दरअसल निवाड़ी जिला मुख्यालय रेलवे स्टेशन से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मगरपुर स्टेशन पर अंडर ब्रिज का काम चल रहा है। जिसके कारण रेलवे क्रॉसिंग से वाहनों का आवागमन बंद है। इसके बाद भी एक बोलेरो कार चालक रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक पटरी से निकाल रहे थे और कार पटरी पर फंस गई। तभी रात लगभग 12 बजे बुंदेलखंड ट्रेन तेज रफ्तार में निवाड़ी स्टेशन से इलाहाबाद की ओर जा रही थी।
कार मालिक की तलाश में जुटी यूपी पुलिस
पटरी पर बोलेरो फंसी हुई थी लेकिन ट्रेन को रोकना संभव नहीं था जिसके कारण बुंदेलखंड एक्सप्रेस की बोलेरो से जोरदार टक्कर हो गई। जिसके कारण बोलेरो कार चकनाचूर हो गई। हादसे में बुंदेलखंड एक्सप्रेस का संतुलन भी नहीं बिगड़ा जिसके कारण हजारों लोगों की भी जान बच गई। हादसे के बाद इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस को लगी। यूपी पुलिस गाड़ी मालिक की तलाश में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें